अजब गजब, पैदल जा रहे शख्स का हेलमेट ना पहनने पर हुआ ₹300 का जुर्माना? पुलिस की ऐसी कार्रवाई से लोग हैरान 

मध्य प्रदेश पुलिस पर एक अजीबोगरीब आरोप लगा है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह पैदल जा रहा था लेकिन पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया और हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
 
मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर केक लेने गया था। रास्ते में उसे पुलिसकर्मी मिले और अपने साथ ले गए। थाने में उसे बाइक के सामने खड़ा कर उसकी फोटो खींची गई और फिर 300 का चालान काट दिया गया। इतना ही नहीं शख्स ने यह भी कहा कि मुझे धमकाया भी गया।READ ALSO:-नगीना सांसद चंद्रशेखर का उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला, बोले-‘पाप करने वाले ही जाएंगे कुंभ’, हिंदू-मुस्लिम विभाजन है एजेंडा, UP में जंगलराज

 

क्या था पूरा मामला?
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ अजीबोगरीब शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि वह पैदल आ रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसका हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया और उससे ₹300 वसूल लिए। सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना 4 जनवरी 2024 की है।

 

 

पीड़ित का कहना है कि जब उसने थाना प्रभारी से यहां लाने का कारण पूछा तो उसके साथ बदसलूकी की गई। पुलिस वालों ने धमकी दी कि अगर उसने हंगामा किया तो उसे ऐसे केस में फंसा देंगे कि उस पर 18000 रुपए का जुर्माना लगेगा और 6 महीने तक जमानत नहीं मिलेगी। इसके बाद व्यक्ति ने अनुरोध किया कि मेरी बेटी का जन्मदिन है, मुझे जाने दो। पुलिस वालों ने वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल का नंबर लिखा और बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने के आरोप में ₹300 रुपए का चालान काट दिया।

 

सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि चालान काटने के बाद पुलिस वालों ने कहा कि हमें चालान काटने का टारगेट पूरा करना है। अब जब व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है तो मामला चर्चा में आ गया है। थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसा संभव नहीं है कि पैदल चलने वाले व्यक्ति का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया जाए। इस मामले की जांच कराई जाएगी।