कुत्ता बनाया, गले में पट्टा डाला और कहा भौंकने को, हिंदू युवक से बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल
भोपाल में एक हिंदू युवक को कुत्ता बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम समीर, साजिद और फैजान हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
Jun 19, 2023, 15:14 IST
भोपाल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक को गले में पट्टा बांधकर घसीटते हुए दिखाया जा रहा है। वह सड़क पर घुटनों के बल बैठा है। वीडियो में दिख रहे एक अन्य शख्स ने स्ट्रैप पकड़ा हुआ है। वह युवक से कुत्ते की तरह भौंकने को कह रहा है।READ ALSO:-UP में गर्मी से मौत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश- लू से बचाव के पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली की कटौती न करें
वीडियो में पीड़ित युवक कह रहा है- मैं भी मियां भाई बनने को तैयार हूं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मामला टीला जमालपुरा इलाके का बताया जा रहा है
वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुराने भोपाल में बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला व मुफीद खान ने विजय नाम के युवक के साथ मारपीट की। उन्होंने यह वीडियो भी बनाया है।
वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुराने भोपाल में बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला व मुफीद खान ने विजय नाम के युवक के साथ मारपीट की। उन्होंने यह वीडियो भी बनाया है।
पीड़ित ने शिकायत में क्या कहा...
पीड़ित पंचवटी कॉलोनी लालघाटी की रहने वाला है। पुलिस से शिकायत करते हुए उसने बताया, 'घटना 9 जून की रात की है। मैं और मेरा दोस्त शाहरुख एक शादी में लैंडमार्क गार्डन गए थे। वहां से रात को 12.30 बजे लौट। शाहरुख टीला जमालपुरा का रहने वाला है। हम दोनों एक्टिवा पर थे। मैंने शाहरुख को फूटा मकबरे के पास छोड़ा और अपने घर के लिए निकल पड़ा।
पीड़ित पंचवटी कॉलोनी लालघाटी की रहने वाला है। पुलिस से शिकायत करते हुए उसने बताया, 'घटना 9 जून की रात की है। मैं और मेरा दोस्त शाहरुख एक शादी में लैंडमार्क गार्डन गए थे। वहां से रात को 12.30 बजे लौट। शाहरुख टीला जमालपुरा का रहने वाला है। हम दोनों एक्टिवा पर थे। मैंने शाहरुख को फूटा मकबरे के पास छोड़ा और अपने घर के लिए निकल पड़ा।
राम मंदिर के रास्ते में मेरी मुलाकात फैजान लाला, साहिल बच्चा और समीर से हुई। मैं उन्हें पहले से जानता हूं। समीर ने मुझे रोका और थप्पड़ मारा। फैजान जेब की तलाशी लेने लगा। दूर खड़ा समीर दोनों को भड़का रहा था। इसी बीच बिलाल, मुफीद व एक अन्य वहां आ गए। चाकू दिखाया और बाइक पर बैठा लिया। बाइक फैजान चला रहा था, पीछे समीर मुझे पकड़े बैठा था। मेरी एक्टिवा चाबी और दोनों मोबाइल छीन लिए। एक्टिवा यहीं छोड़ गया।
सभी मुझे गौतम नगर, पीजीबीटी कॉलेज के मैदान में ले गए। फैजान और साहिल ने चारों ओर सुनसान इलाके में ले जाकर गले में बेल्ट बांध ली। समीर, बिलाल, मुफीद और साहिल लड़ पड़े। जेब में पड़े 700-800 रुपए निकाल लिए। पीटते हुए कह रहे थे- तुम मियां बन जाओ और बड़े का मांस खाने लग। तुम डरपोक हो, तेरे पास जिगरा नहीं है।
पीड़ित ने बताया, 'लड़ाई करते हुए फैजान ने मेरे भाई लोकेश को फोन किया। उससे कहा- में उन्हें गालियां दे रहा था, इसलिए हमने उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। जब भाई ने आरोपियों से कहा कि मुझे छोड़ दो तो उन्होंने कहा- हम तुम्हें घर तक छोड़ देंगे। मेरे पैसे और मोबाइल वापस कर दिया। एक मोबाइल तोड़ दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं खुद जाऊंगा लेकिन उन्होंने मुझे घर छोड़ने की जिद की। इसके बाद उन्होंने मुझे मेरी एक्टिवा के पास छोड़ दिया। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आदेश के 2 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
हिंदू युवक के गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम समीर, साजिद और फैजान हैं। यह कार्रवाई पीड़ित विजय रामचंदानी की शिकायत पर की गई है। गौतम पुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गौतम पुरा थाने की पुलिस का कहना है कि मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है। आरोपित युवकों से पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने युवक के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।
हिंदू युवक के गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम समीर, साजिद और फैजान हैं। यह कार्रवाई पीड़ित विजय रामचंदानी की शिकायत पर की गई है। गौतम पुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गौतम पुरा थाने की पुलिस का कहना है कि मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है। आरोपित युवकों से पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने युवक के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।
पीड़ित युवक के दोस्त ने कहा- शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
उधर, पीड़ित युवक के दोस्तों ने बताया कि घटना के बाद हम तिलजमलपुरा थाने गए थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को गौतम पुरा थाने का बताकर पल्ला झाड़ लिया और कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद जब हम गौतम पुरा थाने गए तो वहां की पुलिस ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई है वह तिलजमलपुरा थाने के अंतर्गत आता है। इस तरह हमें काफी देर तक इधर से उधर पैदल चलना पड़ता था।
उधर, पीड़ित युवक के दोस्तों ने बताया कि घटना के बाद हम तिलजमलपुरा थाने गए थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को गौतम पुरा थाने का बताकर पल्ला झाड़ लिया और कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद जब हम गौतम पुरा थाने गए तो वहां की पुलिस ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई है वह तिलजमलपुरा थाने के अंतर्गत आता है। इस तरह हमें काफी देर तक इधर से उधर पैदल चलना पड़ता था।