शहर के मशहूर होटल के खाने की प्लेट में निकला कॉकरोच, शिकायत को तो मैनेजर दिखने लगा हेकड़ी, देखें वायरल Video 

एमपी की राजधानी भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित मशहूर होटल के खाने की प्लेट में मरा हुआ कॉकरोच मिला है। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर स्थित एक मशहूर होटल में उस वक्त सभी ग्राहक हैरान रह गए जब एक शख्स की खाने की प्लेट से कॉकरोच निकला। इस घटना के बाद होटल के अंदर मौजूद ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया और किचन तक पहुंच गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राहकों ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग से की है। यह मामला भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल का है।READ ALSO:-वीडियो : छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने के लिए AIIMS ऋषिकेश में चौथी मंजिल पर सिंघम स्टाइल में जीप लेकर पहुंची पुलिस, मचा हड़कम

 

मूंगफली-अंकुरित सलाद (Peanut-Sprout Salad) में कॉकरोच पाया गया
घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में खाने की प्लेट में कॉकरोच निकला हुआ दिख रहा है। प्लेट में मूंगफली-अंकुरित सलाद के अंदर एक मरा हुआ कॉकरोच मिला। वीडियो में लोगों की प्लेटें भी दिखाई दे रही हैं, जिनमें वही खाना रखा हुआ है। मूंगफली-अंकुरित सलाद हर किसी की प्लेट में मौजूद होता है। दूसरे वीडियो में ग्राहक अपनी प्लेट से कॉकरोच निकलने पर होटल मैनेजर से झगड़ते नजर आ रहे हैं। इधर होटल मैनेजर खाने में कॉकरोच मिलने की बात से लगातार इनकार कर रहा है। इस दौरान ग्राहक बार-बार मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कह रहा था, लेकिन होटल प्रबंधन ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। 

 

खाद्य सुरक्षा विभाग से शिकायत की
ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग से की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस मामले पर होटल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।