लोकसभा चुनाव में हारा शर्त तो मुंडवाया सिर, दोस्ती की मिसाल के चर्चे; वीडियो वायरल
राजस्थान में दो अलग-अलग समुदाय के दोस्तों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर शर्त लगाई थी। शर्त हारने के बाद एक दोस्त ने अपने बाल मुंडवा लिए, जिसके बाद दोस्ती की खातिर शर्त जीतने वाले लड़के ने भी अपने बाल मुंडवा लिए।
Updated: Jun 9, 2024, 13:23 IST
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में भी खूब चर्चा रही। कई जगहों पर लोगों ने तरह-तरह के दांव लगाए, तो कहीं स्टांप पेपर पर दांव लगाए गए। ऐसी ही एक शर्त राजस्थान के एक लड़के ने लगाई। शर्त हारने के बाद यहां दोस्ती की एक अच्छी मिसाल देखने को मिली।Read also:-शामली : ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा कर मसाज करता था नाई वीडियो हुआ वायरल-हरकत में आई पुलिस...
शर्त हारने के बाद उसने अपना सिर मुंडवा लिया
चुनावों में जाति को मुद्दा बनाया जाता है और जातिवाद के कारण तनाव की स्थिति पैदा होती है, लेकिन राजस्थान के दो दोस्तों ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मामला राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा का है। राजपूत और जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों ने अपने सिर मुंडवा लिए।
चुनावों में जाति को मुद्दा बनाया जाता है और जातिवाद के कारण तनाव की स्थिति पैदा होती है, लेकिन राजस्थान के दो दोस्तों ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मामला राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा का है। राजपूत और जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों ने अपने सिर मुंडवा लिए।
राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नकट सिंह नाम के एक लड़के ने कहा कि अगर रविंद्र सिंह भाटी हार गए तो वह अपना सिर मुंडवा लेगा। रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए। इसके बाद नकट सिंह ने अपने बाल कटवा लिए, लेकिन इसके बाद जाट समुदाय से निर्मल चौधरी नाम के एक लड़के ने भी अपने बाल कटवा लिए।
इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान नकट सिंह नाम के लड़के ने अपने दोस्त निर्मल चौधरी से कहा था कि अगर रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए तो वो अपने बाल हटवा लेगा। बाल हटवाते वक्त नकट सिंह ने कहा कि वो अपनी बात पर कायम है और रविंद्र सिंह के लिए अपना गला काटने को तैयार है। ये तो सिर्फ बाल हैं।
नकट सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद निर्मल चौधरी भी सामने आए और उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं भी अपनी दोस्ती के लिए बाल हटवा रहा हूं। लोग जाट और राजपूतों के बीच झगड़े तो खूब देखते हैं लेकिन अब दोस्ती देखिए। दोस्ती के लिए बाल ही नहीं जान भी दे सकते हैं।