सज गया केदारनाथ धाम, श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह; देखिए बाबा की पालकी और सजावट का खास वीडियो

केदारनाथ धाम की पालकी और मंदिर की सजावट के वीडियो सामने आए हैं। कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा। केदारनाथ धाम के साथ ही गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट भी खुलेंगे। धार्मिक पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। 
 
चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। कल 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। केदार बाबा की पालकी भी रास्ते में है। केदारनाथ धाम की सजावट के वीडियो भी सामने आए हैं। 

 


कहां पहुंची बाबा केदार की पालकी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा केदार की पालकी पंचमुखी (Panchmukhi Doli) डोली आज सुबह गौरीकुंड से धाम के लिए रवाना हुई। बाबा केदार की पालकी का तीसरा पड़ाव गौरामाई मंदिर था। शाम तक पालकी धाम पहुंचेगी, जिसे शुक्रवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में स्थापित किया जाएगा। बाबा की पालकी 6 मई को गुप्तकाशी के श्री विश्वनाथ मंदिर से निकली थी और शाम को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची थी। सात मई को पालकी अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंची जहां से आज वह धाम के लिए रवाना हुई। 

 

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम 6 महीने तक खुला रहेगा। हर साल शिवरात्रि पर कपाट खोलने की घोषणा होती है। अक्षय तृतीया पर कपाट खुलते हैं। दशहरे के दिन कपाट बंद होने की घोषणा होती है और भाई दूज के दिन कपाट बंद किये जाते हैं। केदारनाथ के कपाट खुलने के 2 दिन बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं और केदारनाथ के कपाट बंद होने के 2 दिन बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। हर साल हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं और बाबा के दर्शन कर धन्य होते हैं।