कलयुगी हैवान बेटा! बुजुर्ग पिता के चेहरे पर की मुक्कों और थप्पड़ों की बरसात, Video देखकर खौल जाएगा आपका खून
हर किसी को विचलित करने वाला ये वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत उसके बेलगाम बेटे की पिटाई से हुई है। आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बुजुर्ग की दर्दनाक हालत देखकर आपका भी खून खौल जाएगा।
Updated: Apr 29, 2024, 14:30 IST
सोशल मीडिया पर एक बेहद परेशान करने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर किसी का भी खून खौल जाएगा इसमें एक युवक अपने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है प्रॉपर्टी के जुनूनी बेटे ने जिस तरह से अपने पिता को जोरदार मुक्का मारा है, उसे देखकर आप गुस्से से आगबबूला हों जाएंगे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत हो गई है। READ ALSO:-दूसरी मंजिल पर लटका बच्चा, किस तरह जान पर खेल कर पड़ोसियों ने बचाई मासूम बच्चे की जान, वीडियो वायरल देख रुह कांप जाएगी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग घर के बाहर कुर्सी पर बैठा था, तभी बेटा आता है और उसे पीटना शुरू कर देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोरदार मुक्का लगने के बाद बुजुर्ग बेहोश होकर गिरने लगता है, लेकिन खूंखार बेटे का इससे मन नहीं भरता और वह अपने पैर से पिता के चेहरे पर भी वार करता है। यह वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
झारखंड से बीजेपी नेता डॉ. धनंजय पुतुश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बेटे की इस दर्दनाक पिटाई से पिता टूट गए और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई। एक यूजर ने लिखा है, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि ऊपर वाला सब कुछ देख रहा है। इसी जन्म में सारा हिसाब-किताब चुकता हो जायेगा।