Jammu-Kashmir encounter : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया

Jammu-Kashmir encounter :  यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई है।
 
Jammu-Kashmir encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है। पिछले दस दिनों में करीब 12 आतंककियों को ढेर किया जा जुका है। बडगाम जिले (Badgam district) में 3 आतंकियों को हमारे सुरक्षा बलों ने मार गिराया। बृहस्पतिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी।

 

घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। उसके मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। पूरी घटना के बारे में अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली जानकारी अभी बाकि है।

 

जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके (Jolva Kralpura Chadoora area of Budgam) में हुई है। इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई। इनके पास से तीन एक-56 रायफल्स बरामद की गई है।

कश्मीर IGP ने बताया, 'आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। अभी जो हमें जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक, एक आतंकी का नाम वसीम था और वो श्रीनगर का रहने वाला था। हमें तीन एके 56 राइफल भी मिली है।'

 

दो दिन पहले कुलगाव में 3 आतंकी किए ढेर

जानकारी हो कि दो दिन पहले ही कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था। उन्होंने इसे अस्वीकार करते हुए सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया था।

 

जानकारी के अनुसार, इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी। उसी दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी हमजा सहित 3 आतंवादियों को ढेर कर दिया था।