महिलाओं की अलमारी तक पहुंची महंगाई, 25% बढ़े बनारसी साड़ी और कपड़ों के दाम

दुनियाभर में मशहूर बनारसी साड़ी की कीमत (Banarasi Saree Price) भी अब बढ़ने वाली है। वाराणसी में बुनकरों ने महापंचायत में यह फैसला किया गया।

 
 

Banarsi Saree Price Hike : बढ़ती महंगाई का असर रसोई से लेकर अब महिलाओं की कपड़ों (Woman's Wardrobe) की अलमारी तक पहुंच गया है। ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि दुनियाभर में मशहूर बनारसी साड़ी की कीमत (Banarasi Saree Price) भी अब बढ़ने वाली है। बुनकरों ने महापंचायत में यह फैसला किया गया।

महापंचायत में हुआ फैसला (Banarasi Saree Price)

दरअसल, वाराणसी में आयोजित बुनकर महापंचायत के दौरान बुनकरों ने बनारसी साड़ी और वस्त्रों की बिक्री के दाम में 25% इजाफा करने का फैसला लिया है। स्थानीय और घरेलू दोनों बाजारों में लागू होगा। इसके साथ ही मजदूरी में 20% इजाफा करने का फैसला किया गया। महापंचायत को सफल बनाने के लिए बुनकरों ने रविवार को अपने करघों को भी बंद रखा था। Read Also: JIOFI 4G राउटर सिर्फ 47 रुपये में ले जाएं घर, जानें क्या है ये खास ऑफर

यह रोजी-रोटी का मसला

महापंचायत में बुनकर तंजीम चौदहो के सरदार मकबूल हसन साहब ने बताया कि बढ़ती महंगाई में हमारे बुनकरों भाईयों के आगे रोजी-रोटी का मसला आ चुका है, कई मजदूर कम मजदूरी मिलने की वजह से पलायन कर गए। ऐसे में इस उघोग को बचाने और पलायन रोकने के लिए पिछले दो माह से कोशिश की जा रही है। जिसके बाद सभी सरदारों ने मिलकर बुनकरों की मजदूरी बढाने का फैसला लिया है।

सरकार से नहीं मिली कोई मदद

उन्होंने बताया कि उनके नबीयों की वजह से यह उघोग मिला है, लेकिन सरकार ने आज तक उनकी किसी तरह की मदद नहीं की।  महंगाई की वजह से पालन पोषण नहीं हो पा रहा है, इसलिए मजदूरी बढाने और बनारसी साड़ी व वस्त्रों की बिक्री में वृद्धि का फैसला किया गया है।