भारतीय एयरफोर्स का विमान क्रेश, तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

 मानवरहित UAV विमान के साथ हुआ हादसा
 

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का विमान क्रेश हो गया है। बताया जा रहा है की तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। यह प्लेन पाकिस्तान से लागि सीमाओ पर निगरानी कर रहा था। 

राजस्थान के जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला - जाजिया गाँव के पास भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रेश हो गया। गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब यह हादसा हुआ। वायुसेना के अधिकारी और फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँच चुके है और जांच कर कहे है। 

मानवरहित UAV टोही विमान के साथ हुआ हादसा

हादसाग्रस्त विमान मानवरहित था जो इमेजरी इंटेलीजंस, सिग्नल इंटेलीजंस और खुफिया जानकारी जुटाने का काम करता है।