2 करोड़ भारतीयों के लिए जरूरी खबर: 500 और 1000 के नोट के बाद अब ये करेंसी बैन करने जा रही मोदी सरकार!

 
 

PREPARATION OF CLUTCHES ON CRYPTOCURRENCIES IN INDIA : 2016 में देश में 500 और 1000 रुपये के नोट मोदी सरकार ने बंद किए थे। अब खबर आ रही है कि मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर भी बैन (Ban on Crypto Currency India) लगाने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो (Crypto Market) से सम्बंधित बिल लाने जा रही है, हालांकि बिल क्रिप्टो को बैन करने को लेकर होगा या इसे रेगुलेट करने के लिए होगा यह अभी साफ नहीं है, लेकिन ज्यादा संभावना इस बात की है कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर सकती है। बता दें कि देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोग क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते हैं ऐसे में अगर यह बैन होती है तो एक बहुत बड़ा वर्ग इससे प्रभावित होगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) लाएगी।

बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करेंसी तकनीक के इस्तेमाल में राहत देने के लिए ही सरकार इस बिल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी चलाने के लिए फ्रेमवर्क का प्रावधान रखेगी। इस बिल को लेकर लोकसभा बुलेटिन में सरकार की ओर से जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि वित्त मामलों की संसदीय समिति में क्रिप्टो करेंसी को लेकर चर्चा हुई थी जिसमें पाबंदी की बजाए नियमन का सुझाव दिया गया था।

सोमवार से ही देश में क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने की खबरे चल रही हैं, इसके बाद से ही सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आई है, कई क्रिप्टो के रेट में तो 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।


बिटकॉइन (Bitcoin) में 15 फीसदी, Ethereum में 12 फीसदी, Tether में करीब 6 फीसदी और USD Coin में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। बिटकॉइन कीमत 15 फीसदी गिरकर 40,28,000 रुपये, एथरम की कीमत 3,05,114 रुपये, टीथर की कीमत करीब 76 रुपये, कारडानो की कीमत करीब 137 रुपये तक पहुंच गई। वहीं Shiba Inu (SHIB) करीब 17 फीसदी की गिरावट के साथ 0.002900 रुपए पर जबकि Dogecoin करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 15.83 रुपए पर चल रहा था।

हालांकि बुधवार सुबह बिटकॉइन की कीमतें निचले स्तर से करीब 7 लाख रुपए रिकवर कर गई हैं, लेकिन यह अब भी अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले 10 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। Wazirx पर बिटकॉइन की कीमत 40 लाख से ऊपर चल रही है जबकि इस से पहले यह 33 लाख 50 हजार तक लुढ़क गया था। अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी अब रिकवरी देखी जा रही है हालांकि निचले स्तर पर इस में खरीददारी हो रही है, लेकिन अभी फिलहाल इसके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।


गौरतलब है कि देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश कर रहे हैं। इन करेंसीज में काफी उतार-चढ़ाव होता है। इनका कुछ पता नहीं होता कि ये कहां से शुरू हो रही हैं और कहां से संचालित हो रही हैं, ऐसे में सरकार ने इस पर शिकंजा कसने की तैयारी की है।