BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा अगर TMC नेता तुम्हें डराएं तो उनके हाथ-पैर तोड़ दो

पश्चिम बंगाल के BJP विधायक ने एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तुम्हे किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।
 
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में फिर से राजनीति गरमा गई है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक (BJP MLA) ने अपने कार्यकर्ताओं को सबांधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता तुम्हें आतंकित करते हैं, झूठे आरोप लगाते हैं तो तुम उनके हाथ-पैर तोड़ देना। भाजपा विधायक का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई। यह विडियो भाजपा विधायक स्वप्र मजूमदार का है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ताओं को दुखी नहीं देख सकते हैं। 

 

जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल के बनगांव दक्षिण ( Bangaon South, West Bengal) से भाजपा विधायक स्वप्र मजूमदार(BJP MLA Swapra Majumdar)  अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। वीडियों से समाने आया कि विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘‘अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ। आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।’’ ये भी पढ़ें- Pollution: एक हफ्ते तक स्कूल-ऑफिस बंद, होगा वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई, लग सकता है लॉकडाउन

 

यह भाजपा नेताओं की मानसिकता :  कुनाल घोष टीएमसी नेता

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है। मजूमदार की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ( Kunal Ghosh Trinamool Congress spokesperson) ने दावा किया कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। यह भी पढ़ें - भारत में बैन होगी Cryptocurrency! केंद्र सरकार की बड़ी बैठक, क्रिप्टो पर पीएम मोदी ने जताई चिंता; जल्द होगा बड़ा फैसला 

पार्टी हिंसा की राजनीति नहीं करती : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अपने पार्टी के विधायक के बयान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (WB BJP State President Sukant Majumdar) ने बयान जारी किया। उनहोंने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर (बोनगांव दक्षिण) विधायक ने ऐसी टिप्पणी की है तो यह स्थानीय टीएमसी नेता ए. सरकार द्वारा हाल में दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया है।’’ ये भी पढ़ें- Instagram क्रिएटर्स को Reels पोस्ट करने के लिए दे रहा 10 हजार डॉलर तक का बोनस, पूरी डिटेल जानें