दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश, मई के महीने में ठंड का एहसास, जानिए आने वाले चार दिनों का मौसम का हाल?
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दो से तीन दिनों तक ठंडी हवा के साथ बारिश होने से पारा और गिरेगा। हालांकि आज हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन बुधवार को तेज बारिश हो सकती है।
May 2, 2023, 13:30 IST
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सोमवार को बारिश के मौसम ने करवट ली। मई में तापमान में इतनी भारी गिरावट और बारिश चौंकाने वाली है। बारिश के कारण फरवरी की तरह इस बार भी गुलाबी ठंड का अहसास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी का तापमान सामान्य से 13 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है। Read Also:-Electricity Price In Up: उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए बुरी खबर, जून में इतने बढ़ेंगे बिजली के रेट
आपको बता दें कि सोमवार शाम तक दिल्ली में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि साल 2022 में 31 मई को 17.8 मिमी बारिश हुई थी। आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दो से तीन दिनों तक ठंडी हवा के साथ बारिश होने से पारा और गिरेगा। हालांकि आज हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन बुधवार को तेज बारिश हो सकती है। फिलहाल अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी।
कई राज्यों में ओले गिरेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी जारी रहेगी। उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसे लेकर आईएमडी (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी जारी रहेगी। उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसे लेकर आईएमडी (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
केरल में चार दिन से बारिश
इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल में 4 मई तक बारिश की संभावना है। वहीं, राजस्थान के जयपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होगी।
इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल में 4 मई तक बारिश की संभावना है। वहीं, राजस्थान के जयपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होगी।