यूपी : CM Yogi का भ्रष्ट अफसरों पर वार जारी, अब गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम सस्पेंड, देखें क्या रहा कारण

मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम निधि केसरवानी (DM Nidhi Kesarwani) पर जांच बैठाई हुई थी।
 
उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने पहले कई एसएसपी, डीएम, एसडीएम पर कार्रवाई की है। अब नया मामला गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम का है। 

 

मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम निधि केसरवानी (DM Nidhi Kesarwani) पर जांच बैठाई हुई थी। अब उन्हें जांच पूरी होने के बाद बुधवार शाम को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में अनेक मामले में सामने आए हं जिसमें डीएम की अनियमितता पाई गई है। 

 

एक्सप्रेस वे के भूमि आवंटन में अनियमितता 

जानकारी के अनुसार उस वक्त जिलाधिकारी गाजियाबाद रहीं निधि केसरवानी के खिलाफ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) के लिए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता के मामले कार्रवई की गई है। आरोप लगाया गया है कि इस मामले में उनकी भूमिका थी। 
गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम रहीं निधि केसरवानी को अनेक अनियमितता के चलते सस्पेंड की किया गया।

सीएम योगी ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने हेतु प्रकरण भारत सरकार को संदर्भित करने के आदेश दिए हैं।'

 

इस ट्वीट में ये भी लिखा है, 'तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद (वर्तमान में भारत सरकार में तैनात) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु भारत सरकार को प्रकरण संदर्भित किया जाएगा।'

 

ट्वीट में कहा गया, 'दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही के आदेश। जांच आख्या उपलब्ध होने के बाद भी पत्रावली व्यवहृत करने में अत्यधिक विलंब के लिए जिम्मेदार नियुक्ति विभाग के संबंधित अनुभाग अधिकारी व समीक्षा अधिकारी तात्कालिक प्रभाव से होंगे निलंबित तथा उनके एवं अनुसूचित के विरुद्ध शुरू होगी विभागीय कार्यवाही।'