दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में लगी आग, 175 यात्री मौजूद; दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की आशंका के चलते विमान को वापस आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। बताया जा रहा है कि विमान में 175 यात्री सवार थे. आग लगने की घटना के बाद विमान शाम करीब 6:38 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया।
May 17, 2024, 21:32 IST
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया के विमान में एयर कंडीशनर यूनिट में आग लगने की आशंका के चलते विमान को वापस आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। बताया जा रहा है कि विमान में 175 यात्री सवार थे। आग लगने की घटना के बाद विमान शाम करीब 6:38 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया।READ ALSO:- चारधाम यात्रा पर 2 बसों की टक्कर का खौफनाक वीडियो, 6 दिन में 11 श्रद्धालुओं की मौत, तीर्थयात्रियों के लिए कुछ बड़े अपडेट
विमान में फायर अलार्म बजने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने तुरंत विमान को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला किया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गई। शाम करीब 6:38 बजे विमान सुरक्षित उतर गया।
एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की AI807 में आग लगने की चेतावनी के बाद वह शाम को दिल्ली लौट आई। पायलटों द्वारा आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्री और चालक दल एयरोब्रिज पर सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए।
एयर इंडिया की फ्लाइट 807 में आग लगने से पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी साल 19 जनवरी को अमेरिका में एक विमान में आग लग गई थी। जिसके बाद बोइंग 747-8 की आपात लैंडिंग कराई गई। यह विमान एटलस एयर का था। जो भारी सामान ले जा रहा था। उड़ान भरते ही आग लग गई। लेकिन क्रू की सूझबूझ से हादसा टल गया। कंपनी की ओर से कहा गया कि आग कुछ तकनीकी खामियों की वजह से लगी।