Video : स्पाइडर मैन बनकर दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करने वाले 'देशी स्पाइडर' और उसकी गर्लफ्रेंड का पुलिस ने काटा चालान
दिल्ली में लोगों के बीच रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार (April 25) को द्वारका इलाके में बाइक सवार एक युवक स्पाइडर मैन की वेशभूषा में और उसकी प्रेमिका, जो स्पाइडर गर्ल की वेशभूषा में थी, स्टंट करते नजर आए। इसे लेकर पुलिस ने शुक्रवार (April 26) को दोनों लोगों के चालान काटे।
Apr 27, 2024, 00:00 IST
इन दिनों देशभर में लोगों पर रील बनाने का क्रेज छाया हुआ है। कभी-कभी यह लत इतनी बढ़ जाती है कि लोग नियम-कानून और जान की परवाह किए बिना कहीं भी रील बनाने लगते हैं। ऐसी ही एक रील गुरुवार (25 अप्रैल) को द्वारका इलाके से सामने आई है। जिसमें एक युवक सड़क पर स्पाइडर मैन बाइक चलाता नजर आ रहा है, वहीं उसकी गर्लफ्रेंड भी स्पाइडर गर्ल की वेशभूषा में स्टंट करती नजर आ रही है। पोस्ट होते ही यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और दोनों की तलाश की। जिसके बाद शुक्रवार को दोनों लोगों की पुलिस से मुलाकात हुई। READ ALSO:-कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत! शख्स ने की महिला पर्यटक को चूमने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर मैन की वेशभूषा में एक युवक सड़क पर बाइक चलाता हुआ आता है। इसके बाद स्पाइडर गर्ल की वेशभूषा में उनकी गर्लफ्रेंड भी बाइक पर उसके साथ बैठ जाती है और फिर दोनों बीच सड़क पर स्टंट करते नजर आते हैं। बाद में पूछताछ में पता चला कि उसने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ही ऐसा किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।