G20 Summit के दौरान 3 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के ये 39 मेट्रो स्टेशन,यहां देखें पूरी लिस्ट

G20 बैठक के चलते दिल्ली पुलिस ने ऐलान किया है कि दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। एडवाइजरी के मुताबिक 7 सितंबर की रात से 11 सितंबर की शाम तक मेट्रो के रूट में बदलाव रहेगा। 
 
इस हफ्ते दिल्ली में होने वाली G20 बैठक की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। बैठक में देश-विदेश से कई बड़े नेता और राजनयिक शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस और सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस ने G20 के दौरान दिल्ली मेट्रो के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर तक 39 मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों को 7 से 11 सितंबर तक मेट्रो से यात्रा करने का सुझाव दिया है। READ ALSO:-SBI ने 'e-Rupee by SBI' उपयोगकर्ता अब यूUPI के माध्यम से डिजिटल मुद्रा में लेनदेन कर सकेंगे, आRBI ने दिसंबर 2022 में CBDC किया था लॉन्च....

 

ये मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे
दिल्ली पुलिस की नई एडवाइजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर तक मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, सुप्रीम कोर्ट, आईआईटी दिल्ली और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे। 

 

 

इन मेट्रो स्टेशनों का परिचालन बदला
जी20 के दौरान दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन सामान्य रूप से चलेंगे जबकि कुछ गेट सुरक्षा कारणों से बंद रखे जाएंगे। IGI एयरपोर्ट पर यात्री सिर्फ गेट नंबर एक से ही प्रवेश और निकास कर सकेंगे। वहीं, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेंगे। गेट नंबर चार से ही यात्री आ-जा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर केवल गेट नंबर एक खुला रहेगा। लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि गेट नंबर पांच यात्रियों के लिए खुला रहेगा।

 

जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक और तीन बंद रहेंगे और गेट नंबर दो खुला रहेगा. आश्रम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेंगे जबकि गेट नंबर दो खुले रहेंगे। जनपथ मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 3 और 4 बंद रहेंगे. यहां यात्री गेट नंबर दो से प्रवेश और निकास कर सकते हैं। बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1,3,4,5 और 6 बंद रहेंगे। प्रवेश-निकास के लिए गेट नंबर दो ही खुला रहेगा। इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर एक खुला रखा गया है जबकि गेट नंबर दो बंद रहेगा।