अब दिल्ली की सड़कों पर जल्द फर्राटा भरेंगी मोहल्ला बसें, इन दो रूटों पर हुई ट्रायल की शुरुआत....
दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोहल्ला बसें शुरू करने जा रही है। मोहल्ला बसें शुरू करने से पहले 15 जुलाई से दो रूटों पर इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। इन बसों का सफर शुरू करने का मकसद उन इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाना है जहां 12 मीटर की बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं।
Jul 17, 2024, 14:37 IST
दिल्ली में लास्ट माइल्स कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार 'मोहल्ला क्लीनिक' की तर्ज पर 'मोहल्ला बसें' शुरू करने जा रही है। इसके लिए 15 जुलाई से 2 रूटों पर ट्रायल भी शुरू हो गया है। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। इसके बाद ट्रायल के दौरान जुटाए गए डेटा के हिसाब से आगे के रूट और बसों की फ्रीक्वेंसी तय की जाएगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक ये बसें 9 मीटर लंबी हैं और दिल्ली की ऐसी जगहों और सड़कों पर जाएंगी, जहां 12 मीटर की बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं।READ ALSO:-सहारनपुर : कुरान पढ़ाने की आड़ में हैवान बना शिक्षक, नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पीड़िता बोली-सर से नहीं पढ़ूंगी, वो गंदे हैं, वो मुझे....
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने खुद दिल्ली सचिवालय से मोहल्ला बस में बैठकर ट्रायल की शुरुआत की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि लोग मोहल्ला बसों का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी लोग मुझसे पूछते थे। हमने उन इलाकों का अध्ययन किया था, जहां हमारी बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं। वहीं से विचार आया कि दिल्ली सरकार को छोटी बसें लानी चाहिए।
बसों की खूबियां बताते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि यह 9 मीटर लंबी बस है। दिल्ली सरकार ने 2,080 बसों का ऑर्डर दिया है, जिसमें से 1,040 डीटीसी बसें और 1,040 डीआईएमटीएस बसें हैं। मोहल्ला बस में 23 यात्री बैठकर और 13 खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। इन बसों का रूट अधिकतम 10 किलोमीटर होगा। हालांकि, इसे जरूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है। मोहल्ला बसें एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चलेंगी।
किस रूट पर ट्रायल होगा?
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि फिलहाल मोहल्ला बसों के ट्रायल के लिए दो रूट चिन्हित किए गए हैं। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। ये रूट हैं:
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि फिलहाल मोहल्ला बसों के ट्रायल के लिए दो रूट चिन्हित किए गए हैं। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। ये रूट हैं:
- मजलिस पार्क से प्रधान एन्क्लेव।
- मयूर विहार फेज 3 से अक्षरधाम।
ट्रायल और रूट फाइनल होने के बाद ये बसें पूरी दिल्ली में चलेंगी। कैलाश गहलोत ने बताया कि इस तरह के रूट पहली बार बनाए जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने आईआईटी और कुछ मोबाइल डेटा कंपनियों से बात की है, ताकि पता चल सके कि लोग किन रूट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जिन रूटों पर काम चल रहा है, उनके लिए अलग डिपो बनाए गए हैं।