दशहरा मेले में जाने से पहले जान लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, दिल्ली-NCR की कई सड़कें रहेंगी बंद
अगर आप दशहरा 2024 मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में पुतला दहन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
Oct 11, 2024, 19:34 IST
अगर आप दशहरा 2024 मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में पुतला दहन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि एनसीआर के कई मुख्य मार्गों को बंद कर दिया गया है और कुछ का रूट डायवर्ट किया जाएगा। READ ALSO:-मेरठ : शनिवार दोपहर12 बजे से डायवर्जन लागू, रूट प्लान देखकर ही घर से जरुरी कार्य के लिए निकलें; भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश
पुलिस के मुताबिक, अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कालिंदी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं तो आपको चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की तरफ दिल्ली जाना होगा। इसी तरह लाल किला के आसपास पुतला दहन के चलते वाहनों
नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 56 से स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता स्टेडियम चौक तक बंद रहेगा। इसके अलावा सेक्टर 10, सेक्टर 21 यू-टर्न से स्टेडियम की तरफ जाने वाले सेक्टर 12 सेक्टर 22, सेक्टर 56 तिराहा तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी।
वहीं, सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होते हुए मोदी मॉल चौक, सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से सेक्टर 21, सेक्टर 25 मोदी मॉल चौक से स्टेडियम चौक तक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
नोएडा की इन सड़कों को किया गया डायवर्ट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक होते हुए निठारी और सेक्टर 31, 25 चौक भेजा जाएगा।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक होते हुए निठारी और सेक्टर 31, 25 चौक भेजा जाएगा।
इसी तरह डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31, 25 चौक की ओर जाने वाले वाहनों को एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए भेजा जाएगा।