दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट: मंगलवार को मिले 5481 नए कोरोना केस, एक्टिव केस 15000 के करीब, 3 की हुई मौत, 

 दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5481 नए मामले सामने आए। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 14889 पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.7% हो गया है।
 

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 5481 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही आज 1500 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में संक्रमण दर आज बढ़कर 8.7 प्रतिशत हो गई है। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 14.63 लाख को पार कर गई है। संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को कोरोना के 4099 मामले मिले।ये भी पढ़े:- UP: दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश में भी लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, फैसला आज शाम तक


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां 5,481 नए कोरोना मरीज मिले हैं वहीं 3 और मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 25,113 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार आज 1575 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,63,701 हो गई है और अब 8,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते शनिवार-रविवार को बंद रहेगा राजधानी
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस और ओमाइक्रोन के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाएगा। वहीं, निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। दिल्ली में सोमवार को 4099 कोरोना केस मिले और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46% हो गया।