18 वर्षीय छात्र स्कूटी लेकर सड़क पर खड़ा था, दूसरी मंजिल से विंडो AC की शक्ल में गिरी मौत, दिल दहला देने वाला मंजर CCTV में हुआ कैद 

CCTV फुटेज के मुताबिक मृतक का दोस्त उसे गेट तक छोड़ने आया था। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, लेकिन उस दोस्त को नहीं पता था कि वह अपने दोस्त को आखिरी बार गले लगा रहा है।
 
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना हुई है। गली में सड़क के किनारे अपने स्कूटर पर खड़ा 18 वर्षीय छात्र घर जाने की तैयारी कर ही रहा था कि दूसरी मंजिल से विंडो एसी उसके सिर पर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जितेश के सिर में चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।READ ALSO:-वीडियो रील बनाना पड़ गया महंगा…लोगों ने रील एडिक्ट को सिखाया अच्छा सबक, स्कूटी उठाकर फ्लाईओवर से नीचे फेंकी, देखें वायरल VIDEO

 

इस बीच, उसके पास खड़ा उसका दोस्त प्रियांशु घायल हो गया है। दरअसल, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। कुछ सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जितेश घर से बाहर निकला। उसने घर के गेट के बाहर खड़ी स्कूटर में चाबी लगाई और उसे स्टार्ट करके आगे बढ़ने ही वाला था, तभी एसी उसके ऊपर गिर गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।