Delhi Police on High Alart: स्थानीय बदमाशों, गैंगस्टरों की मदद से दिल्ली में हमला कर सकते हैं आतंकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी में हाई अलर्ट (High Alert in Delhi) घोषित करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि पेट्रोल पंपों और पेट्रोल टैंकरों को भी आतंकी निशाना बना सकते हैं।

 
देश की राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन में आतंकी हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी में हाई अलर्ट (High Alert in Delhi) घोषित करते हुए दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस को आशंका है कि आतंकी स्थानीय बदमाशों, गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों की मदद से दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि दिल्ली में पेट्रोल पंपों और पेट्रोल टैंकरों को भी आतंकी निशाना बना सकते हैं।

 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ली बैठक

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस संबंध में आला अधिकारियों की बैठक ली और आतंकियों के नापाक इरादों को नाकामयाब करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए और आतंकवाद विरोधी उपायों पर चर्चा की। आतंकी हमले को लेकर हुए हाई अलर्ट के चलते दिल्ली में बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों, मॉल्स और होटल्स पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। इसके साथ ही किरायेदारों और बाहरी राज्यों के श्रमिकों के वेरिफिकेशन पर भी जोर दिया है। इसके अलावा साइबर कैफे, केमिकल की दुकान, पार्किंग स्थल, कबाड़ और कार डीलरों की जांच और निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरडब्ल्यूए, अमन समिति के साथ भी बैठक कर रही  है। 

 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीट स्टाफ को हिदायत है कि 12 बजे तक इलाके में बने रहें। वहीं 6 बजे से 9 बजे के लिए फ्रेश स्टाफ लगाया जाएगा। Read Also : जम्मू-कश्मीर में NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 ठिकानों पर छापेमारी

 

सुरक्षा में ना रहे कोई कमी

वहीं, डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने कहा कि इस समय कई जगहों पर रामलीला और दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भीड़ बढ़ गई है। दशहरा के दिन भी बड़ी संख्या में लोग एक जगह जुटते हैं। इसके अलावा त्योहारी खरीदारी करने के लिए भी बाजारों में इस समय काफी भीड़ है। ऐसे में सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि आतंकियों की निगाहे अक्सर भीड़भाड़ वाली जगहों पर ही रहती है। इसीलिए चौकसी बढ़ाएं और सख्ती से चेकिंग करें।