Coronavirus New Variant: फिर हुई मास्क की वापसी, कोरोना के नए वैरिएंट से 5 लोगों की मौत, पढ़ें केंद्र की नई एडवाइजरी

लगभग एक साल बाद दुनिया में मास्क की वापसी हुई है। कोरोना के घातक वेरिएंट ने दुनिया में दहशत मचा रखी है। भारत में इस वैरिएंट से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
दुनिया में एक बार फिर से मास्क का युग लौटने लगा है। कोरोना के नए वैरिएंट JN1 ने भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में दस्तक दे दी है। इस वेरिएंट को खतरनाक बताया जा रहा है। इस वेरिएंट ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस वेरिएंट से अब तक देश में 5 लोगों की जान जा चुकी है। इस वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। READ ALSO:-कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सतर्क हुआ ये राज्य, सरकार ने लोगों को दी मास्क पहनने की सलाह

 

'भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी कदम उठाएं'
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा एडवाइजरी के मुताबिक, 'जांच में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 के भारत में प्रवेश की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए सभी राज्यों को पूरी तरह अलर्ट रहना होगा। नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे। यहां RT PCR तकनीक का इस्तेमाल कर कोरोना मामलों की टेस्टिंग बढ़ानी होगी। सभी प्रकार के बुखार की नियमित मॉनिटरिंग करनी होगी। यदि किसी मरीज का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG लैब में भेजा जाना चाहिए।

 

कोरोना के नए वेरिएंट से हुई 5 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1828 हो गई। इस दौरान देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। मरने वालों में 4 केरल के और 1 उत्तर प्रदेश का था। देश में मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए थे।