कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 11 नए मामले; UP के नोएडा और लखनऊ लखनऊ में सामने आये मामले 

 महाराष्ट्र के अलावा यूपी और लखनऊ में भी कोरोना ने फिर से एंट्री मारी है। नेपाल से लौटे एक शख्स को कोरोना से एक महिला भी मिली है। जबकि देश में एक दिन में करीब 600 नए मामले सामने आए हैं। 
 
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में टेंशन बढ़ानी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 11 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। राजधानी मुंबई में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है. जबकि ठाणे और पालघर में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10-10 हो गई है। वहीं, कर्नाटक में भी कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं।READ ALSO:-Jammu and Kashmir: वंदे भारत कराएगी बादलों की सैर, 5 कुतुब मीनार जितनी ऊंचाई पर दौड़ेगी ट्रेन

 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 से पीड़ित शख्स की तबीयत स्थिर बताई जा रही है। सिंधुदुर्ग में एक 41 वर्षीय मरीज जेएन.1 से पीड़ित है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। महाराष्ट्र के अलावा, केरल, कर्नाटक, दिल्ली और गोवा में जेएन.1 के मामले सामने आए हैं।

 

 

नोएडा में नेपाल से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। नेपाल से लौटे शख्स की जब जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला।  44 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 36 का रहने वाला है। मरीज गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेज दिया है।

 

नोएडा की तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है। राजधानी के रिंगार नगर इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एक हफ्ते पहले ही वह थाईलैंड से लखनऊ लौटी थीं। 75 वर्षीय महिला को सर्दी-बुखार होने पर जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई।

 

महिला का कोरोना टेस्ट तीन दिन पहले किया गया था और आज मिली टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। महिला मानक नगर थाना क्षेत्र के रिंगर नगर इलाके में रहती है। 

 

देश में कोरोना के करीब 600 मामले
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। फिलहाल, आज 11 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 105 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ हिस्सों में कोरोना टेस्टिंग तेज कर दी है। सरकार ने 1,791 RT-PCR सहित कुल 2,263 परीक्षण किए हैं।

 

राजस्थान में भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में मिले संक्रमित लोगों में एक झुंझुनू और दूसरा भरतपुर का रहने वाला है। इससे एक दिन पहले जैसलमेर में भी 2 लोग संक्रमित हुए थे. फिलहाल राज्य में कुल 4 संक्रमित मरीज हैं। 

 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है. एक दिन पहले संक्रमित लोगों की संख्या 2,331 थी।  मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए जबकि 3 लोगों की इससे मौत हो गई।