कोरोना काल ने बदल दिया राखी का त्यौहार, डीएम ने आम जनता से की ये अपील

 

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला हुआ है। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32,094 पर पहुंच गया है। वहीं अब त्यौहार भी शुरू हो गए हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है।


इसी को ध्यान में रखते हुए रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने भाई-बहन से इस बार डिजिटल तरीके से रक्षाबंधन मनाने की अपील की है। कलेक्टर का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कई भाई-बहन इस बार रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांध पाएंगे। ना ही बहनें अपने भाई के घर जा पाएंगी और ना ही भाई उनके पास आ सकेंगे। इसलिए इस बार भाई-बहन डिजिटल रक्षाबंधन मनाएं।


कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग घर पर बैठकर ही वीडियो कॉल करके डिजिटल त्यौहार को मनाएं ये ही समय की मांग है। ऐसा करने से लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को कोरोना संक्रमण से बचा पाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ सकते है