केंद्र सरकार का निर्देश-सभी राज्य बढ़ाएं कोरोना टेस्टिंग, 24 घंटे में 1590 सक्रमित मिले, यह 146 दिन में सबसे ज्यादा; कोरोना से 6 मौतें भी हुईं
देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी पकड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। यह 146 दिन में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।
Mar 25, 2023, 22:35 IST
देश में 24 घंटे में कोरोना के 1590 नए मरीज मिले। ये पिछले 146 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। देश में एक्टिव केस बढ़कर 8 हजार 601 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना से 6 लोगो की मौत भी हुईं। इनमें से 3 मौत महाराष्ट्र में और 1-1 कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में हुई है।Read Also:-Covid-19 : मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्टिंग...कोरोना और फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की एडवाइजरी जारी
इस समय सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना की पिछली दो लहरों में ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और स्थिति पर नजर रखने को कहा है।
इधर, COVID-19 और इन्फ्लूएंजा H3N2 मामलों में वृद्धि को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 26 मार्च को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य और उनकी मूलभूत जरूरतों की समीक्षा की जाएगी।
एक्सपर्ट ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं है
दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जानकारों का मानना है कि इसकी वजह नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। जानकारों के मुताबिक कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं ली है तो उसे जल्द से जल्द यह डोज लेनी चाहिए।
दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जानकारों का मानना है कि इसकी वजह नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। जानकारों के मुताबिक कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं ली है तो उसे जल्द से जल्द यह डोज लेनी चाहिए।
कोविड मानदंडों का पालन करें
दो दिन पहले दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि मौसम में बदलाव की वजह से कोविड और एच3एन2 (H3N2) के मामले बढ़ सकते हैं। इन्फ्लुएंजा (Influenza) के मामले हर साल बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क पहनें, खांसते समय मुंह को ढकें, सैनिटाइजर साथ रखें।
दो दिन पहले दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि मौसम में बदलाव की वजह से कोविड और एच3एन2 (H3N2) के मामले बढ़ सकते हैं। इन्फ्लुएंजा (Influenza) के मामले हर साल बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क पहनें, खांसते समय मुंह को ढकें, सैनिटाइजर साथ रखें।
दुनिया में एक दिन में औसतन 94 हजार मामले आ रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने दो दिन पहले आंकड़े पेश करते हुए कहा था कि दुनिया में एक दिन में औसतन 94 हजार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि भारत में एक दिन में औसतन 966 नए मामले मिल रहे हैं। राजेश भूषण के मुताबिक, फरवरी के दूसरे हफ्ते में रोजाना औसतन 108 मामले सामने आए, जो बढ़कर 966 हो गए। उन्होंने कहा कि दुनिया के 19% मामले अमेरिका से, 12.6% रूस से और दुनिया के 1% मामले आ रहे हैं। हमारे देश से मामले।
स्वास्थ्य सचिव ने दो दिन पहले आंकड़े पेश करते हुए कहा था कि दुनिया में एक दिन में औसतन 94 हजार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि भारत में एक दिन में औसतन 966 नए मामले मिल रहे हैं। राजेश भूषण के मुताबिक, फरवरी के दूसरे हफ्ते में रोजाना औसतन 108 मामले सामने आए, जो बढ़कर 966 हो गए। उन्होंने कहा कि दुनिया के 19% मामले अमेरिका से, 12.6% रूस से और दुनिया के 1% मामले आ रहे हैं। हमारे देश से मामले।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (March 22) को हाई लेवल मीटिंग की थी। बैठक में उन्होंने सर्विलांस, जीनोम टेस्टिंग और सांस की बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों की जांच पर जोर दिया। देश में इन दिनों कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।