इलेक्शन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा के तहत बढ़ी मजदूरी; जानिए अब प्रतिदिन कितने रुपये मिलेंगे?

 केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत सबसे ज्यादा मजदूरी गोवा में बढ़ाई गई है। जानिए, आपके राज्य में मजदूरों को प्रतिदिन कितने रुपये मिलेंगे...
 
केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत अकुशल मैनुअल श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दरें जारी की हैं। इसके तहत सबसे ज्यादा मजदूरी गोवा में बढ़ाई गई है।READ ALSO:-Delhi High Court : ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रह सकते, CM पद से हटाने वाली याच‍िका की खार‍िज

 

उत्तर प्रदेश में सबसे कम मजदूरी
गोवा में वर्तमान में मजदूरी दरों में अधिकतम 10.56 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। वहीं, सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे कम 3.04 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। उत्तराखंड में भी यह संख्या 3.04 बढ़ी है। मनरेगा की नई मजदूरी दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। 

 हरियाणा समेत 8 राज्यों में 5 फीसदी से कम बढ़ोतरी
आपको बता दें कि 8 ऐसे राज्य हैं, जहां 5 फीसदी से कम ग्रोथ देखने को मिली है। इनमें हरियाणा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, राजस्थान, केरल और लक्षद्वीप शामिल हैं। कुल मिलाकर इसमें लगभग 7 प्रतिशत की औसत वृद्धि देखी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वर्तमान औसत मजदूरी दर 267.32 रुपये से बढ़कर 285.47 रुपये प्रति दिन हो गई है। यह अधिसूचना 01 अप्रैल, 2024 से लागू होगी।