यूपी से हटा रात का पहरा: उत्तरप्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, अब किसी भी वक्त बेरोकटोक कर सकेंगे आवाजाही

UP Night Curfew : उत्तरप्रदेश में कोरोना से रोकथाम के लिए लगी नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां पूरी तरह खत्म कर दी गई हैं। 
 

 UP Night Curfew:  उत्तरप्रदेश में कोरोना से रोकथाम के लिए लगी पाबंदियां पूरी तरह खत्म कर दी गई हैं। बुधवार को योगी सरकार में प्रदेश में चल रहे नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया हूं। यानी अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रदेश में रहने वाली सभी पाबंदियां पूरी तरह खत्म हो गईं हैं और लोग सामान्य दिनों की तरह आवागमन कर सकते हैं। हालांकि अभी कोरोना प्रोटोकॉल से छूट नहीं दी गई है। लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।

 

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।