भरपूर सिंह बने उपभोक्ता मंत्रालय के गैर सरकारी सदस्य, लोगों ने बांटी मिठाई.....

 
चरखी दादरी (हरियाणा)। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में हरियाणा के गांव लोहरवाडा निवासी भरपूर सिंह को गैर सरकारी सदस्य के रूप में मनोनित किए गया है। परिचितों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रदान की। Read Also:-Bank Holidays: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक; अपने महत्वपूर्ण कार्य अभी निपटाएं....

 

मंत्रालय में गैर सरकारी सदस्य नियुक्त होने पर भरपूर सिंह ने कहा कि सरकार ने उनकी कार्यशैली पर विश्वास जताया है। वह सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह एफसीआई से संबंधित योजनाओं को हरियाणा की जनता तक पहुचाने का काम करेंगे। केन्द्र सरकार के अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। 

 

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आम नागरिकों की समस्याओं को हल करवाने के लिए कार्य करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि सभी आम नागरिकों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सहयोग किया जाए। 

 

ये रहे उपस्थित
इस अवसर ओर अवसर प्रवीन सांगवान, कुंदनलाल शर्मा, बलजीत मास्टर, अमरजीत, सुरजीत, विक्रम दलाल, अक्षय महराणा, अशोक मास्टर व संजय वर्मा आदि ने बधाई दी।