Amul Milk Price Hike : अमूल दूध ने बढ़ाए दाम, देखें अब कितने रुपये लीटर हो गया दूध
अमूल ने बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार में बढ़ने वाली लागत के कारण दूध के दामों को बढ़ाया गया है।
Feb 28, 2022, 19:40 IST
Amul Milk Price hike : जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी है। अब अमूल दूध ने रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के अनुसार बढ़ी हुई कीमत 1 मार्च से लागू हो जाएगी। जानकारी हो कि पिछले साल ही अमूल ने 2 रुपये की वृद्धि की थी।
जानकारी के अनुसार अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। अमूल (AMUL) दूध की कीमतों (AMUL Milk Prices) में 2 रुपये की बढ़ोतरी कल यानी 1 मार्च 2022 से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगी।
अब ये होंगे नए रेट
जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीम 30 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली होगी।
ये बताया रेट बढ़ाने का कारण
अमूल ने बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार में बढ़ने वाली लागत के कारण दूध के दामों को बढ़ाया गया है। अमूल ने किसानों की दूध की खरीद की कीमतों में 35 से 40 रुपए प्रति किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।