Raju Srivastava: सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की कहानी, कॉमेडी के अलावा राजनीति-फिल्में और रियलिटि शो में भी आजमाई किस्मत

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। पिछले 40 दिनों से वो अस्पताल में थे। 9 अगस्त 2022 को कार्डियाक अरेस्ट आने के बाद उन्हे दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया था। तब से वे होश में नहीं आए थे। 

 

जहां कॉमेडी याद आए तो भारत में सबसे पहेले राजू श्रीवास्तव को याद आते है। लोगों को हसांकर उनके दिलों में जगह बनाने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे लेकिन उनके जोक्स और चुट्कुले सदा के लिए लोगो की यादों में रहेंगे। 25 दिसंबर को राजू का जन्म कानपुर में हुआ। उन्होंने काफी संघर्ष किया और इस मुकाम तक पहुंचे। आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें... 

25 दिसंबर 1963 को राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में हुआ था। राजू श्रीवास्तव के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है।

राजू के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो कि एक कवि थे। उनके पिता को लोग ‘बलाई काका’ के नाम से पुकारते थे। 

राजू श्रीवास्तव बचपन से ही एक कॉमेडियन बनना चाहते थे। उनकी मिमिक्री सेंस काफी अच्छी थी। 

read also। मोदी जी की बेटी ट्रेलर: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'मोदी जी की बेटी', यूजर्स ने बनाए फनी मीम्स

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से वो अस्पताल में थे। 9 अगस्त 2022 को कार्डियाक अरेस्ट आने के बाद उन्हे दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया था। तब से वे होश में नहीं आए थे। 10 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाने के बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आया था। 21 सितंबर 2022 को 59 साल की उम्र में उन्होने आखरी सांस ली।