No Toll Plaza On Highway : हाईवे (Highway) पर बिना टोल प्लाजा के दौड़ा सकेंगे वाहन, सरकार ला रही है ये नई व्यवस्था

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है।इसके तहत वाहन के मालिक को उतनी ही राशि देनी होगी, जितनी उसने हाईवे पर गाड़ी चलाई है। अभी फिलहाल फास्टैग के द्वारा पैसे काटे जाते हैं।
 
हम जब भी किसी हाईवे पर जाते हैं तो हमें टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इससे निजात पाने के लिए फास्टैग लाया गया। हालांकि इसके बावजूद टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में कोई अंतर नहीं आया। इस बीच, अधिक हाई-टेक होने का समय आ गया है। इसके लिए अब ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (Automatic Number Plate Reader) सिस्टम लागू होने जा रहा है।Read Also:-भारत एनसीएपी कार्यक्रम: अब बदलने जा रहे वाहनों को लेकर ये नियम, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी खुद जानकारी

 

लोगों को मिलेगा इस का ये फायदा
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है। इसके तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) राजस्थान में ऐसा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बना रहा है, जहां टोल बूथ नहीं होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वाहन के मालिक को उतनी ही रकम चुकानी होगी, जितनी उसने हाइवे पर गाड़ी चलाई है। Read Also:-काम की खबर : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहकों को बैंक जाने से मिली छुट्टी! अब फोन पर ही घर बैठे हो जायेगें आप के कई काम

 

अब नंबर प्लेट स्कैन होगी
फिलहाल हाईवे पर सफर के दौरान गाड़ी में लगे फास्टैग से पैसे काटे जाते हैं। लेकिन नई तकनीक लागू होने के बाद आपके वाहन की नंबर प्लेट स्कैन की जाएगी और FASTag से पैसे काट लिए जाएंगे। इसमें लोगों को किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे। जानकारी के मुताबिक टोल पर एक साथ पैसे वसूल किए जाते हैं। लेकिन नए सिस्टम में आपको उतने ही रुपये देने होंगे जितने किलोमीटर आप ने गाड़ी चलाई है। इस सिस्टम में हाईवे पर एक एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बनाया जाएगा। वाहन में प्रवेश करते ही नंबर प्लेट को स्कैन किया जाएगा। फिर प्रवेश और निकास की दूरी के हिसाब से यात्रियों के खाते से पैसे काट लिए जायेगें। 

 

राजस्थान से शुरू होगा
इसकी शुरुआत राजस्थान से हो रही है। राजस्थान में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में इसकी कुल लंबाई 637 किमी होगी। यह एक्सप्रेस-वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरेगा। इसकी लंबाई 1224 किमी होगी। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पंजाब के अमृतसर से शुरू होकर गुजरात के जामनगर तक जाएगा। यह राजस्थान को इन दो शहरों से जोड़ेगा। इस एनएच से अरब सागर के बंदरगाह तक कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजस्थान को एक समर्पित एक्सप्रेस-वे मिलेगा। इस रूट पर यात्रियों को कम टर्न मिलेगा।