LPG Price Update: एलपीजी (LPG) सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, करीब 48 दिनो में दूसरी बार बढ़े LPG  के दाम, देखें अपने शहर के रेट 

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 48 दिन बाद फिर से बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक अब आपको बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए 50 रुपये और चुकाने होंगे।
 
LPG Price Today: आज 6 जुलाई को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब यह 1053 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में भी यह इसी रेट पर मिलेगा। वहीं, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये आज से उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया गया था। जहां कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ वहीं 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।Read Also:-State Bank Of India New Toll Free Service : SBI ने 45 करोड़ ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस, शन‍िवार और रविवार को भी मिलेगी ये खास सुविधा

 

 

  • कन्या कुमारी-1087-1137 रुपये
  • अंडमान-1079-1129 रुपये
  • शिमला-1047.5 -1097.5 रुपये
  • डिब्रूगढ़-1045-1095 रुपये
  • लखनऊ-1040.5-1090.5 रुपये
  • उदयपुर-1034.5-1084.5 रुपये
  • इंदौर-1031-1081 रुपये
  • कोलकाता -1029-1079 रुपये
  • देहरादून-1022-1072 रुपये
  • चेन्नई-1018.5-1068.5 रुपये
  • आगरा-1015.5-1065.5 रुपये
  • चंडीगढ़-1012.5-1062.5 रुपये
  • विशाखापत्तनम-1011-1061 रुपये
  • अहमदाबाद-1010-1060 रुपये
  • भोपाल-1008.5-1058.5 रुपये
  • जयपुर-1006.5-1056.5 रुपये
  • बेंगलुरू-1005.5-1055.5 रुपये
  • दिल्ली-1003-1053 रुपये
  • मुंबई-1002.5-1052.5 रुपये

 

इन शहरों में सिलेंडर 1100 रुपये के पार

 

  • बिहार: सुपौल (1157.5 रुपये), पटना (1151 रुपये), भागलपुर (1150.5 रुपये) और औरंगाबाद (1149.5 रुपये)
  • मध्य प्रदेश: भिंड (1132 रुपये), ग्वालियर (1137 रुपये) और मुरैना (1137 रुपये)
  • झारखंड: दुमका (1110.5 रुपये) और रांची (1110.57)
  • छत्तीसगढ़: कांकेर (1141 रुपये) और रायपुर (1124 रुपये)
  • उत्तर प्रदेश: सोनभद्र (1140 रुपये) लेह - (1299)
  • आइजोल-(1205)
  • श्रीनगर- (1169)

 

एक साल में 218.50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत पहले 19 मई 2022 को 4 रुपये बढ़ाई गई थी। दर दिल्ली में 7 मई को 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 7 मई को एलपीजी सिलेंडर 22 मार्च 2022 को 949.50 रुपये के मुकाबले 50 रुपये महंगा हो गया। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का उछाल आया था। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये थे।