LPG Cylinder Price Hike : LPG में 50 rupee बढ़ाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही ये बड़ी बात, पोस्ट हुई वायरल

LPG की नई कीमतें 6 जुलाई से लागू हो जाएंगी। उसके पहले ही सोशल मीडिया में तरह तरह मीम वायरल हो रहें कोई अच्छे दिनों की दुहाई दे रहा तो स्मृति इरानी 24 जून 2011 का एक पोस्ट लगातार वायरल कर रहें हैं जिसमें इरानी ने 50 रुपये बढ़े दाम पर कहती हैं.. वे खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं, कितनी शर्म की बात है।

 
LPG Cylinder Price Hike: मानसून आते ही आम आदमी (AAM AADMI) को महंगाई की तगड़ी चोट लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में बुधवार को बढ़ोतरी कर दी है। गैर-सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत अब 1003 रुपए से 1053 रुपए हो गई है। वहीं 5 लीटर वाले छोटे सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। LPG की नई कीमतें 6 जुलाई से लागू हो जाएंगी। सोशल मीडिया में तरह तरह मीम वायरल हो रहें साथ ही विपक्ष भी प्रहार कर रहा।

एक साल में 218.50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत पहले 19 मई 2022 को 4 रुपये बढ़ाई गई थी। दर दिल्ली में 7 मई को 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 7 मई को एलपीजी सिलेंडर 22 मार्च 2022 को 949.50 रुपये के मुकाबले 50 रुपये महंगा हो गया। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का उछाल आया था। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये थे।

 

मीम हो रहे वायरल 

LPG की नई कीमतें 6 जुलाई से लागू हो जाएंगी। उसके पहले ही सोशल मीडिया में तरह तरह मीम वायरल हो रहें कोई अच्छे दिनों की दुहाई दे रहा तो स्मृति इरानी 24 जून 2011 का एक पोस्ट लगातार वायरल कर रहें हैं जिसमें इरानी ने 50 रुपये बढ़े दाम पर कहती हैं.. वे खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं, कितनी शर्म की बात है। 

 

विपक्ष के हमलेवर प्रहार 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कही ये बात..


 

Read More.LPG Price Update: एलपीजी (LPG) सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, करीब दिनो में दूसरे बार बढ़े LPG के दाम, देखें अपने शहर के रेट
इन शहरों में सिलेंडर 1100 रुपये के पार

बिहार: सुपौल (1157.5 रुपये), पटना (1151 रुपये), भागलपुर (1150.5 रुपये) और औरंगाबाद (1149.5 रुपये)
मध्य प्रदेश: भिंड (1132 रुपये), ग्वालियर (1137 रुपये) और मुरैना (1137 रुपये)
झारखंड: दुमका (1110.5 रुपये) और रांची (1110.57)
छत्तीसगढ़: कांकेर (1141 रुपये) और रायपुर (1124 रुपये)
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र (1140 रुपये) लेह - (1299)
आइजोल-(1205)
श्रीनगर- (1169)