बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 लोग घायल, कहीं ये आतंकी अटैक तो नहीं! NIA की टीम जांच करेगी इन धमाकों की-देखें वीडियो
जम्मू के नरवाल इलाके में दो बड़े बम धमाके हुए हैं जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं धमाकों की जांच की जा रही है कि यह आतंकी हमला तो नहीं है।
Jan 21, 2023, 16:24 IST
जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में सात लोग घायल हो गए। ट्रकों का हब कहे जाने वाले नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 में दो बड़े विस्फोट की सूचना मिली है, जिसके बाद सुरक्षा बल वहां पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये धमाके उस वक्त हुए जब राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही थी। Read Also:-अलग अलग सोशल मीडिया एप्स होंगे एक साथ कंट्रोल, मेटा के नए फीचर से एसे होगा काम
नरवाल में दोहरे बम विस्फोटों पर जम्मू के उप महापौर बलदेव सिंह बिलावरिया ने कहा, मैंने अधिकारियों से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या आतंकवाद से संबंधित थे। मुझे बताया गया है कि 7 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
डिप्टी मेयर ने कहा कि यह आतंकवाद का एंगल हो सकता है। उन्होंने (Terrorists) राजौरी में कुछ किया है। गणतंत्र दिवस आ रहा है और भारत जोड़ो यात्रा भी यहां आगे बढ़ रही है। वे जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने के लिए कुछ करना चाहते हैं ताकि वे मरते चरमपंथ को फिर से जीवित कर सकें।
देखिए धमाके के बाद का वीडियो
ADGP जम्मू जोन जम्मू, मुकेश सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए, जिसमें छह लोग घायल हो गए।
सूत्रों का कहना है कि जम्मू के नरवाल में 30 मिनट के अंतराल में दो उच्च तीव्रता के विस्फोट हुए। घटना के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
आधे घंटे में दो जोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा
जानकारी के मुताबिक, पहला धमाका सुबह करीब 11 बजे हुआ और फिर आधे घंटे बाद 11:30 बजे दूसरा धमाका हुआ। दोनों ही जोरदार धमाके थे जिससे पूरा इलाका दहल उठा। सूत्रों के मुताबिक, पहले ब्लास्ट के लिए महिंद्रा की बोलेरो और दूसरे ब्लास्ट के लिए शेवरॉन क्रूज व्हीकल का इस्तेमाल किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, पहला धमाका सुबह करीब 11 बजे हुआ और फिर आधे घंटे बाद 11:30 बजे दूसरा धमाका हुआ। दोनों ही जोरदार धमाके थे जिससे पूरा इलाका दहल उठा। सूत्रों के मुताबिक, पहले ब्लास्ट के लिए महिंद्रा की बोलेरो और दूसरे ब्लास्ट के लिए शेवरॉन क्रूज व्हीकल का इस्तेमाल किया गया था।
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, धमाकों की जांच शुरू
घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मी और जांच टीम तुरंत मौके पर पहुंची, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नरवाल इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मी और जांच टीम तुरंत मौके पर पहुंची, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नरवाल इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।