फावड़ा लेकर रास्ते पर निकला, जो मिला उसे काटता गया, 2 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं, घायलों को भर्ती कराया गया है।
Updated: Mar 21, 2022, 14:33 IST
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr UP) से एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने रास्ते पर जा रहे 7 लोगों को फावड़े से काट डाला। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र (Khaanpur thaana Bulandshahr) के गांव परवाना का यह मामला है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh kumar singh) के मुताबिक परवाना गांव में बल्लू उर्फ बलवीर पुत्र राम सिंह नाम का व्यक्ति फावड़ा लेकर घर से निकल गया। रास्ते में जो उसे मिला उसने उन पर वार करना शुरू कर दिया। also read : दक्षिण चीन में बोइंग- 737 विमान पहाड़ी से टकराकर क्रैश हुआ, विमान में 133 यात्री थे सवार
इस तरह युवक ने 7 लोगों को फावड़े से घायल कर दिया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों का उपचार अनेक अस्पतालों में किया जा रहा है। मौके से भागे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी बुलंदशहर (SSP Bulandshahr) के मुताबिक जांच में अभी तक सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी क्योंकि जो लोग घायल हुए हैं वह सभी अलग-अलग परिवार से हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
गांव वाले यह बता रहे मामला
लोगों की माने तो वह मक्के के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सिरफिरे युवक ने खेतों में काम कर रहे लोगों पर फावड़े से वार कर दिए। इतना ही नहीं वह वहां से भागा और रास्ते में जो उसे मिला उसे फावड़े से घायल करता गया। इस तरह आरोपी ने 7 लोगों से अधिक को काट डाला।
इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से अस्पतालों में भर्ती किए गए है। घटना की जानकारी पर डीआईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांनकारी ली ।