Gold Silver Price 5 May : बुलियन मार्केट में सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें आज के रेट

बुलियन मार्केट में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत तय कर दी गई है। जिसमे 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का भाव ₹47,000 पर व्यापार कर रहा है।
 
Gold Silver Price 5 May : शादियों का सीजन चल रहा है। जिसके चलते सोना-चांदी में उतार चढ़ाव जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम में ही गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर बृहस्पतिवार को सोने में  कमी दिखाई दी है चहीं, चांदी के दाम उछले हैं। सरकार द्वारा जारी एप से आप सोने-चांदी की गुणवत्ता से लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। 

 

ये है सोने की कीमत (Gold Price 5 May)

बुलियन मार्केट में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत तय कर दी गई है। जिसमे 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का भाव ₹47,000 पर व्यापार कर रहा है। वहीं, बुधवार को इसी 22 कैरेट सोने के दाम ₹47,200 थे। कुल मिलाकर आज 200 रुपये की कमी साेने की कीमत में देखने को मिल रही है। 

वहीं, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत बृहस्पतिवार को ₹51,280 तय की गई है जो कि बुधवार को ₹51,510 थी। आज के भाव में अगर देखा जाए तो करीब ₹ 230 की कमी सोने के भाव में देखने को मिल रही है। 

 

चांदी के भाव (Silver price 5 may)

चांदी के भाव में जरूर तेजी देखने को मिल रही है। 1 किग्रा. चांदी की कीमत 62,700 रुपये तय की गई है। वहीं, बुधवार को इसके रेट 62,300 थे। कुल मिलाकर 400 रुपये की बढोतरी चांदी के भाव में देखने को मिल रही है। 

दिल्ली में साेने के भाव (Gold price in Delhi)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत ₹47,000 रुपये चल रही है। वहीं, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत  ₹51,280 पर व्यापार कर रही है। अगर अभी तक देखा जाए तो 2 मई को सोने के भाव में सबसे ज्यादा कमी देखी गई। जिसमें 22 कैरेट वाला सोना 1190 रुपये गिरा, तो 24 कैरेट वाले सोने में 1280 रुपये की गिरावट देखी गई। 

सोने की शुद्धता ऐसे चेक करें

सोने की शुद्धता चेक करने के लिए सरकार की ओर से ‘BIS Care app’ तैयार किया गया। जिसमें  ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल से लगाएं भाव

आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।