National Herald Case: ED की सोनिया से पूछताछ जारी, थरूर-गहलोत-पायलट सहित कई दिग्गज नेता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में राहुल गांधी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से पूछ ताछ कर रही है।
Jul 21, 2022, 15:19 IST
सोनिया गांधी सुबह 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ED के दफ्तर पहुंच गई हैं। नैशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में राहुल गांधी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से पूछ ताछ कर रही है। Congress इसे राजनीति प्रतिशोध बताते हुए सड़कों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कारण मुंबई पुलिस को पूरी तरह चौकन्ना कर दिया गया है।
राहुल गांधी से लगातार 5 दिनों तक पूछताछ हो चुकी है
इसके पहले ईडी ने सोनिया गांधी के बेटे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों यानी लगभग 50 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है उस समय भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ की करवाई 2021 के अंत में ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (Pmla) की अपराधिक धाराओं के तहत शुरू की गई थी। Read More. Free Ration Update : सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव! आइए जानते हैं क्या होगा नए प्रावधान में?
दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट जारी
माना जा रहा था कि कांग्रेस सोनिया गांधी के पूछताछ के मुद्दे को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसे मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले की कुछ इलाकों में ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया गया था, जिस पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने लिखा शाह की पुलिस द्वारा अकबर रोड को बंद कर दिया है जहां कांग्रेस मुख्यालय है..उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत और निष्ठा का अंदाजा है।
पार्टी के दिग्गज नेता हिरासत में
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED के पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित अन्य कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष के ऊपर है जिस कारण से उनसे घर में पूछताछ होना चाहिए, इस वक्त ED का गलत इस्तमाल हो रहा है।