Kullu Accident : सुबह 8 बजे सौंज घाटी में हुआ हादसा, मृतकों की संख्या 16 हुई, बस में 45 लोग थे सवार; PM Modi और सीएम ने दुख जताया

'हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक होंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है'।
 
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार सुबह आठ बजे हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 16 पहुुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक बस में बच्चों सहित कुल 45 लोग सवार थे। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है। 

 

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब बस कुल्लू (Kullu District)  से सौंज घाटी (Saunj Valley) का आ रही थी। बस में बच्चों सहित कुल 45 लोग सवार थे। नियोली-शानशेर मार्ग (Nioli-Shansher Road पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। बस में सवार काफी लोग घायल हो गए।  यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में स्कूल बस पहाड़ी से गिरी, बच्चों सहित 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

 

मृतकों की संख्या 16 हुई

घटना के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग (Kullu DC Ashutosh Garg) ने शुरू में बताया कि रेस्क्यू जारी है। अभी मृतकों की संख्या 10 हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के 2 घंटे के अंदर मृतकों की संख्या 16 हो गई। 
हिमाचल प्रदेश में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस।

पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम ने लिखा - 'हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक होंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है'।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि - 'मुझे कुल्लू की सैंज घाटी में निजी बस दुर्घटना की खबर मिली। पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें'।