कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष BJP के लिए लड़ेंगे चुनाव!!!

गुजरात में BJP ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस छोडकर BJP में जुड़े हार्दिक पटेल को भी BJP ने वीरमगाम विधानसभा सीट कर टिकट दिया है। 
 

 बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को विरामगाम विधानसभा से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए थे हार्दिक

कभी बीजेपी पर लगातार बरसने वाले हार्दिक अब पार्टी को चुनाव जिताने में जुटे हुए हैं। उनका दवा है कि गुजरात में बीजेपी की सरकार आएगी। हार्दिक पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए थे। इस आंदोलन से ही इस युवा नेता ने अपने रानजीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद ही हार्दिक को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके पहले कई ऐसे नामों पर चर्चा हो रही थी जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं।

read more. देखें गुजरात चुनाव में BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव में अब सिर्फ 20 दिन ही बचे हैं। राज्य की सभी 182 सीटों के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे आएंगे और नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इसबार कांग्रेस बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। सभी दलों के नेता लगातार राज्य में चुनावी जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। जहां एक तरफ बीजेपी फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस और आप, बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं।