CWG 2022 : कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने पर बोलीं मेरठ की प्रियंका- 'मैं ये मेडल लड्‌डू गोपाल को समर्पित करती हूं'

 
CWG 2022 : बर्मिघम में कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं। जहां भारतीय  खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को मेरठ की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी ने रेस वॉक में सिल्वर पदक देश के नाम किया।  जिससे भारत के खाते में एक और मेडल आ गया। 

 

मेडल जीतने पर प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि 'मैं खुश हूं कि देश के लिए मेडल जीता। मैं कोशिश करूंगी कि अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में और अच्छा करूं। मुझे गर्व है कि मैंने दूसरे देश में आकर भारत का झंड़ा ऊंचा किया। मैं ये मेडल लड्डू गोपाल जी और परिवार को समर्पित करूंगी।

10,000 मीटर रेस वॉक में जीता पदक

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को बाहर रखा गया है। जिससे भारत के पदकों पर थोड़ा अंतर जरूर पड़ सकता है क्योंकि शूटिंग में इस वक्त भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं जो यूपी, हरियाणा से आते हैं। मेरठ की खिलाड़ी प्रियंका ने 10 हजा मीटर रेस वॉक में रजत पददक अपने नाम किया है। 

 

भारत अभी तक जीत चुका 30 पदक 

भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार खेल दिखा रहे हैं चाहे वह क्रिकेट हो या फिर बॉक्सिंग। भारत को जैस्मिन ने बॉक्सिंग में 30वां पदक दिलाया। वहीं, कई स्वर्ण पदक भारत के नाम हो चुके हैं।