Breaking: पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

आज उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 5.4 है और भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। 
 

भारत के उत्तरी भागों में फिर एक बार धरती कांपी है। आज दोपहर 2 बज कर 28 मिनिट पर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के कई शहरो में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप (EarthquakeToday) की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र नेपाल में है। 

पिछले कुछ महीनों से उत्तर भारत में कई बार महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तरी भारत में हिमालय के पहाड़ों और ग्लेशियर की वजह से पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे है। इसी साल के एक महीने में ही नई दिल्ली में यह तीसरी बार लोगों को भूकंप (EarthquakeToday) के तेज झटके महसूस हुए है। नए साल की शुरुआत हु भूकंप के झटकों से हुई थी और 5 जनवरी को भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। उत्तर प्रदेश : 3 से 12 महीने की ट्रेनिंग के बाद नौकरी पाएं, चाहे आप पढ़े-लिखे हों या नहीं! यूपी सरकार की नई योजना

भूकंप के कारण लोग सहमे और घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अब तक भूकंप (EarthquakeToday) से कोई भी जान हानी की सूचना नहीं है।