नेपाल विमान हादसे में यूपी के गाजीपुर के 5 दोस्तों की गई जान, हादसे से पहले किया था फेसबुक लाइव, पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए थे

नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में गाजीपुर के पांच दोस्तों की भी मौत हो गई है. तीन दिन पहले पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने नेपाल गए थे। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल हैं. हादसे से पहले इनमें से एक ने फेसबुक लाइव भी किया था।
 
नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई। इनमें से पांच लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। ये सभी 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे। इनके नाम भी सामने आ चुके हैं। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल हैं। हादसे से पहले इनमें से एक ने फेसबुक लाइव भी किया था। ये सभी युवक गाजीपुर के अलावपुर सिपाह और धारवा गांव के रहने वाले थे। Read Also:-नेपाल में विमान क्रैश में अब तक 60 यात्रियों की मौत, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले लगी आग; इसमें 5 भारतीयों समेत 68 यात्री सवार थे

 

हादसे से पहले सोनू जायसवाल विमान के अंदर से ही फेसबुक को लाइक कर रहे थे। वहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। 

 

 

 

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यति एयरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दुख जताया
इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नेपाल के पोखरा में विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए हैं।

 

नेपाल में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित
हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई। रविवार दोपहर हुई बैठक में येति एयरलाइन विमान दुर्घटना में लोगों की मौत के शोक में 16 जनवरी (Monday) को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।