Encounter in Shopian : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ स्थल पर जाते समय जवानों की गाड़ी पलटी, 3 सैनिकों की मौत
शोपियां जिले के जैनापोरा क्षेत्र के बडिगाम (Budigam of Jainapora area) में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।
Apr 14, 2022, 23:38 IST
Encounter in Shopian : शोपियां में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। हालांकि एक दुख घटना भी हमारे सैनिकों के साथ घटी। मौके स्थल पर जा रहे जवानों की गाड़ी पलट गई। जिसमें 3 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
जैनापोरा में हुई मुठभेड़
सैन्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district Jammu and Kashmir) के जैनापोरा क्षेत्र के बडिगाम (Budigam of Jainapora area) में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई और ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। read : मेरठ : NH-58 पर स्थित ग्रैंड 5 रिसोर्ट में लगी भीषण आग, वीडियो देखें
जवानों की गाड़ी पलटी
अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद मौके पर जा रहे जवानों की सूमो गाड़ी चौगाम शोपियां के पास पलट गई। जिसमें सवार 3 जवानों की मौत हो गई, वहीं, 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। read also : Breaking : मेरठ के PVS Cinema में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
44 राष्ट्रीय रायफल के थे जवान
जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुआ सैन्य दल 44 राष्ट्रीय राइफल्स (44 Rashtriya Rifles) का था। यह दल मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था। उसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।