हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में स्कूल बस पहाड़ी से गिरी, बच्चों सहित 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

 घटना सोमवार सुबह 8 बजे  नियोली-शानशेर मार्ग (Nioli-Shansher Road) पर सौंज घाटी (Saunj Valley) के पास हुई है
 
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। मौके पर रेस्क्यू जारी है। 

 

जानकारी के अनुसार घटना हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) के नियोली-शानशेर मार्ग (Nioli-Shansher Road) पर सौंज घाटी (Saunj Valley) के पास हुई है। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग (Kullu DC Ashutosh Garg) के अनुसार सौंज घाटी में एक नजी बस चट्‌टान से नीचे गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू जारी है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 
कुल्लू जिले में बस पहाड़ी से गिरने के बाद मौके पर जमा लोग।

सुबह 8 बजे हुआ हादसा

डीसी कुल्लू के मुताबिक स्कूल सुबह 8 बजे बस कुल्ल से सैंज जा रही थी। उसी दौरान बस गिर गई, माना जा रहा है स्कूल के बच्चे भी बस में सवार थे। रेस्क्यू पूरा होने पर ही स्पष्ट हो सकता है कि मृतकों की संख्या कितनी होगी।