नहीं रहीं सीरियल 'उड़ान' की मशहूर एक्ट्रेस कविता चौधरी, NSD में थीं सतीश कौशिक और अनुपम खेर की बैच मेट
शुक्रवार को TV जगत से एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर शख्सियत कविता चौधरी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। एक्ट्रेस की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उन्होंने अमृतसर में अंतिम सांस ली। आइए आपको बताते हैं कौन थी कविता चौधरी।
Updated: Feb 16, 2024, 14:04 IST
दूरदर्शन के सीरियल 'उड़ान' से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस कविता चौधरी का शुक्रवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। उनका अंतिम संस्कार अमृतसर में किया गया। कविता चौधरी का जन्म अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन का अंतिम समय यहीं बिताने के लिए 2018 में मन्नावाला में एक घर खरीदा था।READ ALSO:-UP : सनकी पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग, सिर हाथ में लेकर पहुंचा थाने, किसी और से संबंध रखने का था शक-Video
कविता चौधरी को टेलीविजन शो 'उड़ान' की वजह से जाना जाता था। इतना ही नहीं वह कई विज्ञापनों से भी धमाल मचा चुकी हैं। 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, कविता चौधरी की मौत का कारण हार्ट अटैक है। गुरुवार रात अमृतसर में उन्होंने अंतिम सांस ली।
कौन थीं कविता चौधरी?
कौन हैं कविता चौधरी: इसी रिपोर्ट में 'खिचड़ी' के 'बाबू जी' उर्फ अनंग देसाई, जो पेशे से एक्टर हैं, उन्होंने कविता चौधरी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे आज सुबह ही पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कल रात उनका निधन हो गया। जब हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ते थे तो वह मेरी सहपाठी थी। हमने तीन साल तक साथ में पढ़ाई की है। कविता चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौश, नामदेव और मैं एक ही बैच में थे।
कौन हैं कविता चौधरी: इसी रिपोर्ट में 'खिचड़ी' के 'बाबू जी' उर्फ अनंग देसाई, जो पेशे से एक्टर हैं, उन्होंने कविता चौधरी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे आज सुबह ही पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कल रात उनका निधन हो गया। जब हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ते थे तो वह मेरी सहपाठी थी। हमने तीन साल तक साथ में पढ़ाई की है। कविता चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौश, नामदेव और मैं एक ही बैच में थे।
'खिचड़ी' के 'बाबू जी' ने कविता चौधरी के बारे में बहुत कुछ बताया
अनंग देसाई ने बताया कि कविता चौधरी कई साल पहले कैंसर से भी जूझ चुकी हैं। जब मैं उनसे मिला तो भी उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की। वह इस बात को प्राइवेट रखना चाहती थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं। अभी 15 दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी जब वो मुंबई आई थीं।
अनंग देसाई ने बताया कि कविता चौधरी कई साल पहले कैंसर से भी जूझ चुकी हैं। जब मैं उनसे मिला तो भी उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की। वह इस बात को प्राइवेट रखना चाहती थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं। अभी 15 दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी जब वो मुंबई आई थीं।
कविता चौधरी की 'उड़ान' ने दिलाई पहचान
कविता चौधरी के करियर की उड़ान दूरदर्शन के सीरियल से हुई। यह सीरियल 1989 में प्रसारित हुआ था जिसमें वह आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने उस शो को लिखा और निर्देशित भी किया। जो उनकी बहन कंचन चौधरी के जीवन पर आधारित थी। जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थी।
कविता चौधरी के करियर की उड़ान दूरदर्शन के सीरियल से हुई। यह सीरियल 1989 में प्रसारित हुआ था जिसमें वह आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने उस शो को लिखा और निर्देशित भी किया। जो उनकी बहन कंचन चौधरी के जीवन पर आधारित थी। जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थी।
सर्फ एड की 'लताजी'
कविता चौधरी को 1980 के दशक के लोकप्रिय विज्ञापन सर्फ के लिए भी जाना जाता है। सर्फ ऐड में 'लताजी' का किरदार निभाकर वह काफी पॉपुलर हो गईं। मालूम हो कि कविता चौधरी का 'उड़ान' भी कोरोना काल में री-टेलिकास्ट किया गया था, जिसका लुत्फ घर-घर में दोबारा उठाया गया था।
कविता चौधरी को 1980 के दशक के लोकप्रिय विज्ञापन सर्फ के लिए भी जाना जाता है। सर्फ ऐड में 'लताजी' का किरदार निभाकर वह काफी पॉपुलर हो गईं। मालूम हो कि कविता चौधरी का 'उड़ान' भी कोरोना काल में री-टेलिकास्ट किया गया था, जिसका लुत्फ घर-घर में दोबारा उठाया गया था।