KGF 2: केजीएफ 2 का दुनियाभर में बज रहा डंका, 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए 552 करोड़

KGF Chapter 2 ने साउथ की ही सुपरहिट फिल्म RRR को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। 23 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर ने कुछ दिन पहले ही 1000 करोड़ का कलेक्शन पार किया था।

 
 KGF 2 Box Office Collection: साउथ की फिल्में अब बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपर स्टार यश उर्फ रॉकी भाई की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज हुए महज 4 दिन बीते हैं, और इन चार दिनों में इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कनेक्शन 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया।

 

खास बात यह है कि KGF Chapter 2 ने साउथ की ही सुपरहिट फिल्म RRR को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। 23 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर ने कुछ दिन पहले ही 1000 करोड़ का कलेक्शन पार किया था, लेकिन केजीएफ का कलेक्शन जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसे देखकर लगात है कि यह तीन से चार दिन में ही इस आंकड़े को छू लेगा। Read Also: Vikrant Rona Release Date: दुनिया के 20 भाषाओं रिलीज होगी Kichcha Sudeep की ये फिल्म, KGF Chapter 2 को देगी टक्कर

 

4 दिनों में KGF Chapter 2 ने रोजाना कमाए इतने करोड़

ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने केजीएफ 2 के चौथे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में सिर्फ 4 दिनों में 552 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। पहले दिन फिल्म ने 167.37 करोड़, दूसरे दिन 139.25 करोड़, तीसरे दिन 115.08 करोड़ और चौथे दिन ‘केजीएफ 2’ ने 132.13 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक फिल्म ने कुल 551.83 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं मनोबाला विजयबालन के मुताबिक फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर वर्तमान में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है। Read More. Navjot Singh Sidhu: कपिल शर्मा शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में नजर आएंगें सिद्धू, मीम्स हो रहे वायरल 

 


‘KGF 2’ के निर्देशक ने की यश की तारीफ

बता दें कि यश (Yash) के अलावा फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) भी मुख्य भूमिका मे हैं। निर्देशक प्रशांत नील ने ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सुपरस्टार यश की तारीफ की है. उनका कहना है कि यश एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास फिल्म की सफलता को देखने की दृष्टि है, वह ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने रॉकी के अपने किरदार के कारण फैंडिक्स प्राप्त किया है।

 

निर्देशक प्रशांत नील ने उल्लेख किया कि ‘केजीएफ’ ने आठ साल की लंबी यात्रा थी, जिसने उन्हें आत्मविश्वास दिया और इस कारण उन्हें फिल्म को दूसरे स्तर पर ले जाने में मदद मिली। फिल्म निर्माता ने यह भी कहा, “जब हमने शुरुआत की तो हमने कभी नहीं सोचा था कि हम आज जहां हैं, वहां होंगे।9”