पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अपनी दुल्हन को तौफे में 30 हजार का गधा गिफ्ट किया

दूल्हा बने अजलान शाह ने जवाब देते हुए बताया कि दुल्हन को गधे का बच्चा बहुत पसंद है।
 

पाकिस्तान (Pakistan) के एक यूट्यूबर (Youtuber) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके इस तरह सुर्खियों में रहने का कारण है कि इन्होंने अपनी नई नवेली पत्नी को गधे का बच्चा (Donkey) गिफ्ट किया है। खुद दूल्हे राजा यानी यूट्यूबर ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पत्नी वारिशा को पसंद है गधा का बच्चा

इस एनीमल लवर यूट्यूबर का नाम अजलान शाह की अभी हाल ही में शादी हुई है। उनकी पत्नी का नाम वारिशा है। जिसे उन्होंने एक गधा गिफ्ट किया है। गधा गिफ्ट देने की वजह बताते हुए खुद अजलान कहते हैं एक तो गधे का बच्चा वारिशा को बहुत पसंद है। और दूसरा यह दुनिया का सबसे प्यारा और मेहनती जानवर भी है। 365 दिनों तक Daily 2.5GB Data, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon, Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी पूरे 1 साल के लिए फ्री; जानें प्लान

पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर है अजलान

अजलान शाह पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर हैं। उनके कई वीडियोज भी वायरल हो चुके हैं। पिछले ही दिनों उन्होंने वारिशा से निकाह किया और अपनी वेडिंग रिसेप्शन में अजलान ने वारिशा को उनकी पसंद का गिफ्ट दिया यानी एक गधे का बच्चा दिया। इतना ही नहीं वे दोनों अब गधे के बच्चे को गोद लेने की योजना बना रहे हैं।