शादीशुदा पड़ोसन की इश्कबाजी से युवक का घर से निकलना हुआ दुश्वार, कहती है दोस्ती करो वरना झूठे केस में फंसा दूंगी

अजरुद्दीन ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला ने उसे प्रपोज किया था, लेकिन महिला पहले से शादीशुदा है, जिसके चलते उसने महिला का प्रपोजल ठुकरा दिया था। 

 

अक्सर सिरफिरे आशिकों की खबरें आपने पढ़ी होंगी, जो युवतियों पर दोस्ती का दबाव बनाते हैं और उनका घर से निकलना तक मुश्किल कर देते हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश के मेरठ में सामने आया ये मामला बिल्कुल उलट है। इस कहानी की खलनायिका है एक सिरफिरी शादीशुदा माशूका, जो युवक पर दोस्ती करने का दबाव बना रही है और उसका घर से निकलना तक दुश्वार कर दिया है। 

ये मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले अजरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला उसे लगातार परेशान कर रही है। अजरुद्दीन ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला ने उसे प्रपोज किया था, लेकिन महिला पहले से शादीशुदा है, जिसके चलते उसने महिला का प्रपोजल ठुकरा दिया था। 

घर से निकलते ही रोक लेती है रास्ता

अजरुद्दीन ने बताया कि उस दिन के बाद से महिला ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है। अजरुद्दीन के मुताबिक वह बैंक में नौकरी करता है, लेकिन महिला के डर से काम पर भी नहीं जा पा रहा है। आरोप है कि जब भी वह घर से निकलता है महिला उसका रास्ता रोक लेती है और उसके प्रेम का प्रस्ताव स्वीकार करने का दबाव बनाती है और न मानने पर छेड़छाड़ व रेप के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देती है। महिला के खौफ से अजरुद्दीन ने घर से निकलना तक बन्द कर दिया है।

एसपी से की शिकायत

अजरुद्दीन ने अब अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह मंगलवार को अपने पिता जहीर के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवक की शिकायत सुनकर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने भावनपुर थाना प्रभारी नीरज मलिक को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।