24 घंटे में चार हत्याओं से दहला मेरठ : किठौर में दो बच्चों को बेहरमी से मार डाला, शनिवार शाम से थे लापता

मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव का है। रविवार सुबह यहां स्थित जंगलों में दो बच्चों के शव पड़े होने की सूचना पर सनसनी फैल गई।

 
उत्तरप्रदेश के मेरठ में 24 घंटे के भीतर हत्या की चार वारदातों को अंजाम दिया गया है। शनिवार सुबह एआईएमआईएम के पार्षद, शाम को बसपा नेता और अब किठाैर क्षेत्र में दो नाबालिगों की हत्या से मेरठ जिला दहल उठा। बताया जा रहा है कि बच्चे शनिवार शाम से लापता था, रविवार सुबह दाेनों के शव जंगल में मिले। बच्चों की हत्या से पहले दोनों को बुरी तरह पीटा गया और फिर चाकूओं से वार कर उन्हें मार डाला। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।  Read ALso : मेरठ: 14 साल पुरानी रंजिश में बसपा नेता की हत्या, पिता की मौत का बदला लेने के लिए एलानिया मर्डर

 

मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव का है। रविवार सुबह यहां स्थित जंगलों में दो बच्चों के शव पड़े होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर माले की जांच शुरू की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार और सीओ किठौर बृजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। Read Also : मेरठ नगर निगम वार्ड-80 के पार्षद ज़ुबैर अंसारी की हत्या, AIMIM पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ने की थी तैयारी

 

बच्चों की पहचान शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने आलम और अमन ( 13) पुत्र महराज के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे दोस्त थे और शनिवार शाम किसी काम से फतेहपुर गए थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट देर रात दर्ज कराई थी। 

 

पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों के शव फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। दोनों के पीठ पर धारदार हथियार से तीन तीन वार किए गए हैं। एक किशोर ने हमलावरों से बचने के लिए भागने की कोशिश भी की। उसका शव दूरी पर मिला। शव देखकर लग रहा है कि हत्यारों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसकी हत्या कर दी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए शाहजहांपुर में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है