मेरठ: शॉपिंग जाने की बात कहकर निकली थी घर से, मंगेतर के साथ पहुंच गई होटल, पड़ गया पुलिस का छापा; 13 कपल पकड़े गए

Sex Racket In Meerut : होटल के मैनेजर का कहना था कि सभी युवक-युवतियों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दी गई थी, लेकिन पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो सिर्फ दो कपल की एंट्री मिली

 
Meerut : एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) व मेरठ पुलिस ने बुधवार को सेक्स रेकेट (Sex Racket In Meerut) की सूचना पर पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित एक होटल में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि होटल के अलग-अलग कमरों में 26 युवक-युवतियां ठहरे हुए थे। एक जोड़ा ऐसा भी था जिनका रिश्ता तय हो चुका था, लेकिन शादी नहीं हुई थी। जब इस युवती को पुलिस की छापे मारी का पता चला तो वह बुरी तरह घबरा गई और पुलिस को अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए छोड़ने की गुहार लगाती रही।

 

होटल के मैनेजर का कहना था कि सभी युवक-युवतियों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दी गई थी, लेकिन पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो सिर्फ दो कपल की एंट्री मिली, अन्य सभी जोड़ों ने यहां बिना आईडी कमरे बुक कराए थे। पुलिस अब होटल मालिक व मैनेजर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने यहां से कुल 13 जोड़े और एक होटल का कर्मचारी पकड़ा गया हैं, जिन्हें पुलिस थाने ले आई है। हालांकि सभी युवक-युवतियां बालिग हैं। Read Also : लवप्रीत के माता-पिता को देखते ही राहुल-प्रियंका ने गले लगाया, कहा- आपको न्याय मिलने तक नहीं खत्म होगा हमारा संघर्ष

 

कुछ युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले

मामला बुधवार रात पल्लवपुरम क्षेत्र के कृष्णा होटल का है। पुलिस के अनुसार इस होटल के सारे कमरे भरे हुए थे। पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो कुछ युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले। सूत्रों के अनुसार इनमें कई युवतियां मेरठ के प्रतिष्ठित कॉलेजों की भी हैं। कुछ युवती व युवक मेरठ के कंकरखेड़ा, गंगानगर, मोदीपुरम, रुड़की रोड के रहने वाले हैं। एक युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जबकि एक युवक के पिता बैंक में नौकरी करते हैं। एक युवक ने बताया कि अपनी प्रेमिका के साथ यहां आया था और होटल में कमरे के लिए उसने 3000 रुपये शुल्क दिया है। 

 

सेक्स रैकेट की सूचना पर की कार्रवाई (Sex Racket In Meerut)

उधर मंगेतर के साथ होटल में मिली युवती अपने परिजनों को नवरात्री की शॉपिंग करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, हालांकि परिजनों को यह पता था कि वह अपने मंगेतर के साथ ही जा रही है, लेकिन दोनों शॉपिंग करने की बजाय होटल में पहुंच गए। दोनों को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवती का मंगेतर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। SP क्राइम अनीत कुमार का कहना है कि सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। होटल से मिले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।